ग्राम सेतु डॉट कॉम.
लोकसभा चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र के लिए पीसीसी महासचिव दिनेश कस्वां को समन्वयक लगाया है। पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र के गांव रामपुरिया निवासी कांग्रेस नेता पाल सिंह रामपुरिया ने समन्वयक के सामने अपनी दावेदारी पेश की। इस मौके पर जिला प्रभारी जिया उर रहमान व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी भी मौजूद थे। पाल सिंह रामपुरिया ने कहाकि वे जन्मजात कांग्रेसी हैं और स्वतंत्रता सेनानी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं। अगर पार्टी लोकसभा चुनाव में श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र से उन्हें मौका देती है तो वे रिकार्ड मतों से जीतेंगे। पाल सिंह ने समन्वयक को अपना बॉयोडाटा भी दिया।
काबिलेगौर है कि कांग्रेस के समन्वयक दिनेश कस्वां, पीसीसी महासचिव जिया उर रहमान, हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी और श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष अंकुर मिगलानी बुधवार यानी 24 जनवरी को हनुमानगढ़ सर्किट हाउस व संगरिया में जाकर ब्लाक कांग्रेस कमेटियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और लोकसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श करेंगे।