




ग्राम सेतु पॉलिटिकल डेस्क.
हनुमानगढ़ में कांग्रेस सेवादल अलर्ट मोड पर है। कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक के दौरान कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता पारंपरिक गणवेश में होने के कारण सबका ध्यान आकर्षित करने लगे हैं। कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष व डीसीसी प्रवक्ता अश्विनी पारीक के नेतृत्व में सेवादल कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राजस्थान के सह प्रभारी चिरंजीव राव, श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ सांसद कुलदीप इंदौरा, विधायक अभिमन्यु पूनिया, अमित चाचाण, प्रभारी फूल सिंह ओला, सचिव प्रद्युम्न सिंह आदि का गर्मजोशी से स्वागत किया। टाउन में फतेहगढ़ मोड पहुंचने पर कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष अश्विनी पारीक ने एआईसीसी सचिव के साथ क्षेत्र के राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। पारीक के मुताबिक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव चिरंजीव राव ने सेवादल के कार्यकर्ताओं को कहा है कि हनुमानगढ़ जिले में संगठन की मजबूती नजर आ रही है। इसे और मजबूत किया जाए और जिले में पंचायती राज और नगर परिषद के चुनाव में इस बार कांग्रेस का बोर्ड बनाए इसको लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दें। राव ने कहा कि प्रदेश में आने वाले दिनों में पंचायती राज और नगर निकायों के चुनाव होंगे। उनमें पार्टी की परफॉर्मेंस बेहतर हो, ऐसा प्रयास किया जाएगा। ऐसे में पंचायती राज चुनाव में पार्टी फिर से परचम लहराएगी। इस मौके पर कांग्रेस नेता कृष्ण नेहरा, पूर्व प्रधान जयदेव भिड़ासरा, सेवादल महासचिव महेंद्र चतुर्वेदी, धर्मेंद्र बजाज, खुशी अमलानी, बंसी लाल खन्ना, शिशुपाल लादोइया, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रामनिवास किरोड़ीवाल, सचिव आमिर खान, शाहरुख कुरेशी, राम सिंह, विजय सिंह भाटी, संयुक्त सचिव नरेश, सहायक सचिव जयपाल, ब्लॉक अध्यक्ष रणवीर, मुख्य प्रशिक्षक मामराज परिहार, राम साहू, जय पाल गिरी, संजय होटलर, मलकीत सिंह, यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष लोकेंद्र भाटी, प्रभारी सुरेंद्र कुमार वर्मा, गणेशराम, राकेश चिलाना, पवन, त्रिलोक, रवि, अब्दुल, बलजिंदर, रोहन बंसल, साहब राम, प्रेम कुमार, अरविंद, संजय कुमार, रविंद्र कुमार, प्रेमराज नायक, सुरेंदर सिंह, गौरीशंकर, नरेश चारवानी,नरेश भदरा, दीपक कुमार, अश्वनी कुमार, लक्की पेशवानी, साहिल पेशवानी, आमिर खान, शारुख खान, दिनेश कुमार भाटी, खमीर जोइया, हरि सिंह, धर्मपाल यादव, मांगीलाल सैनी, अमित कुमार, रवि कुमार सुथार, दीपक, भरत गोदरा मौजूद थे।


