इस गांव में डॉक्टर्स खेलेंगे क्रिकेट, जानिए….क्यों ?

ग्राम सेतु ब्यूरो.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े प्रतिनिधि भी अपनी सेहत को लेकर फिक्रमंद रहें। इसी मोटो के साथ हनुमानगढ़ के गांव चक ज्वालासिंहवाला स्थित एक्सपर्ट अकेडमी में एक दिवसीय मेडिकल प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। जनवरी माह की 28 तारीख को होने वाले इस आयोजन की तैयारी जोरों पर है। आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ. अमित अरोड़ा बताते हैं कि पिछली बार हमने इसकी शुरुआत की थी। यह दूसरी बार का आयोजन है।
युवा सर्जन डॉ. आदित्य चावला ‘ग्राम सेतु’ से कहते हैं, ‘डॉक्टर्स या नर्सिंग स्टाफ का काम टफ है। वे सेवा कार्यों में दिन-रात जुटे रहते हैं। ऐसे में परिवार व खुद के लिए वक्त निकालना मुश्किल होता है। यही वजह है कि डॉ. अमित अरोड़ा व उनकी टीम ने इस तरह की पहल की जो बेहद सराहनीय है। हनुमानगढ़ आने पर मुझे भी इनसे जुड़ने का मौका मिला है। आशा है, आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे।’
खास बात है कि डॉ. अमित अरोड़ा ने एक टीम का गठन किया है। इसमें डॉ. आदित्य चावला उपाध्यक्ष, डॉ. गगन कोषाध्यक्ष, डॉ. देवेंद्र भांभू व डॉ. रवि खीचड़ संयुक्त सचिव बनाए गए हैं। कार्यकारिणी में डॉ. इच्छित जैन, डॉ. विकास बिश्नोई व डॉ. प्रथम अरोड़ा सदस्य बनाए गए हैं। खास बात है, एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी। इनमें आईएमए, डेंटिस्ट एसोसिएशन, आयुर्वेद चिकित्सक एसोसिएशन, होम्योपैथिक चिकित्सक एसोसिएशन आदि प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *