ग्राम सेतु खेल डेस्क.
हनुमानगढ़ जिला क्रिकेट संघ 4 व 5 जुलाई को जिला मुख्यालय स्थित जिला क्लब मैदान में चयन शिविर लगाएगा। इसमें कोल्विन शील्ड सीनियर स्टेट चैंपियनशीप के लिए जिला टीम तैयार की जाएगी। डीसीए के सचिव अर्जुन बेनीवाल के मुताबिक, सीनियर ब्यॉज की इस टीम के लिए खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। इसमें उनकी दक्षता का परीक्षण होगा। चयन कमेटी में राहुल बिश्नोई चेयरमैन और संदीप भूपेश सदस्य हैं।
डीसीए सचिव अर्जुन बेनीवाल के मुताबिक, सीनियर ब्यॉज के लिए टीम तैयार की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपना फोटो, आधार कार्ड, जन्मप्रमाण पत्र व मूल निवास प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति लेकर सफेद पोशाक में सुबह सात बजे जिला क्लब मैदान पहुंचेंगे। साथ उन्हें किट लाने के लिए भी पाबंद किया गया है।
डीसीए अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि डीसीए का एकमात्र ध्येय है कि जिले की प्रतिभाओं को उचित प्लेटफॉर्म मिले जहां पर वे अपना जौहर दिखा सकें।