ग्राम सेतु खेल डेस्क.
जिला क्रिकेट संघ यानी डीसीए की नई टीम न सिर्फ हनुमानगढ़ जिले में क्रिकेट को पहचान दिलाने में जुटा है बल्कि राज्य स्तर पर पहचान बनाने में जुट चुका है। इसके परिणाम भी सामने आने लगे हैं। यही वजह है कि बरसों बाद राज्य स्तरीय अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका हनुमानगढ़ को मिला है। जयपुर, उदयपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर व झुंझुनूं के अलावा हनुमानगढ़ में भी राजस्थान स्टेट अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचेज होंगे।
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पवन अग्रवाल व सचिव अर्जुन बेनीवाल बताते हैं कि टूर्नामेंट का आगाज 21 जुलाई को होगा और समापन 4 अगस्त हो प्रस्तावित है। वहीं हनुमानगढ़ में 23, 24 व 25 जुलाई को छह मैचेज करवाए जाएंगे। इनमें राज्य की चार टीमें भाग लेंगी। इनमें प्रतापगढ़, धोलपुर, जालोर और अजमेर की टीम शामिल हैं। खास बात है कि हनुमानगढ़ की टीम जयपुर जाकर खेलेगी।
डीसीए अध्यक्ष पवन अग्रवाल व सचिव अर्जुन बेनीवाल के मुताबिक, चार टीमों के 64 खिलाड़ी व टीम के प्रतिनिधि हनुमानगढ़ आएंगे। उनके ठहरने, भोजन व अन्य सुविधाओं की तैयारी कर ली गई है। जिला क्लब मैदान व एसकेडी खेल मैदान में मैचेज होंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता मे एक दिवसीय 50-50 ओवर के मैच बीसीसीआई के नियमानुसार होंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का सम्पूर्ण आयोजन राजस्थान क्रिकेट संघ के सहयोग से होगा। इसमें राज्य स्तरीय अम्पायर, स्कोरर व मैच रेफरी अपनी सेवाएं देंगे। जिला क्रिकेट संघ यानी डीसीए के मुख्य संरक्षक व राष्ट्रीय कोच नवेन्दु त्यागी के निर्देशन में टूर्नामेंट आयोजन की तैयारी जारी है। उन्होंने बताया कि करीब 12 साल बाद हनुमानगढ़ में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका मिला है। इससे टीम में उत्साह का माहौल है। गौरतलब है कि जाने-माने कोच नवेंदु त्यागी एक दशक बाद हनुमानग़ढ़ लौटे हैं, इससे जिले में एक बार फिर क्रिकेट प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।