हनुमानगढ़ की डॉ. नजमा खातून जयपुर में होंगी सम्मानित, जानिए…. क्यों ?

ग्राम सेतु सिटी डेस्क.
हनुमानगढ़ की डॉ. नजमा खातून को 29 दिसंबर को जयपुर में सम्मानित किया जाएगा। वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउण्डेशन इंडिया परिवार राजस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या के निर्देशानुसार एवं संयोजक सन्तोष कुमार के मुख्य आतिथ्य में 29 दिसंबर को ’होटल दी कनॉट हाउस’ में ‘नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। हनुमानगढ़ की डॉक्टर नजमा खातून को अपने समुदाय में पीएचडी हासिल करने वाली प्रथम महिला एवं विशिष्ट समाज सेवी के रूप में सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर नजमा ने विवाहोपरांत अध्ययन करते हुए समाजशास्त्र विष्य में जयपुर नेशनल विश्व विद्यालय से भारत के ’प्रख्यात समाजशास्त्री प्रोफेसर के.एल. शर्मा’ के मार्गदर्शन में अपने संपूर्ण राठ समुदाय में डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी की उपाधि प्राप्त करने वाली प्रथम महिला होने का गौरव प्राप्त किया है।


वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउण्डेशन इंडिया, राजस्थान के तत्वावधान में आयोजित इस गौरवमयी सम्मान समारोह में समाज की महान विभूति विश्वसंरचनाकृति नारी शक्तियों, जिनका विभिन्न क्षेत्र में विशेष अनुभव, योगदान तथा समय-समय पर सहयोग रहा है। विशेषतः शिक्षा, रोजगार सृजन, चिकित्सा, गायन नृत्य, समाज सेवा, लेखन, गायन, पर्यावरण, चिकित्सा, मीडिया, मनोरंजन, खेल कूद, प्रौद्योगिकी आदि क्षेत्र में कार्यशील रहते अलग पहचान बनाई है, का सम्मान किया जाएगा। काबिलेगौैर है, हनुमानगढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद मुश्ताक जोइया की बेटी डॉ. नजमा खातून पर लघु फिल्म भी प्रदर्शित हो चुकी है।

image description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *