


ग्राम सेतु ब्यूरो.
ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविधालय में द मायरा फाउंडेशन गुड़गाँव की ओर से दो दिवसीय फिजियोथेरेपी कांफ्रेंस ’फ़िजियोकनेक्ट 05’ में हनुमानगढ़ के एकमात्र न्यूरो फिजियो डॉ. राम सिहाग को धन्वंतरि सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि देश के महशूर शायर अज़हर इक़बाल और विशिष्ट अतिथि मेहसार अफ़रीदी और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से जुड़े हरियाणा के गाली मुक्त गाँव बीबीपुर के सरपंच प्रो सुनील जगनाल मौजूद रहे। कॉन्फ्रेस के चेयरपर्सन डॉ सर्वाेत्तम चौहान ने बताया कि डॉ राम सिहाग ने हनुमानगढ़ जैसे छोटे से जिले में मेट्रो शहरों जैसी सुविधाओं से सुसज्जित फ़िजियोथेरेपी हॉस्पिटल शुरू करके आम लोगों तक फ़िज़ियोथेरेपी चिकित्सा की महत्त्वता को बताया है।
डॉ. राम सिहाग ने ‘ग्राम सेतु’ को बताया कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि लगभग 1500 से अधिक देश-विदेश से आए फिजियोथेरेपी चिकित्सकों के बीच में सम्मान मिला है। इसके लिए डॉ राम सिहाग ने हनुमानगढ़ की जनता का बहुत बहुत धन्यवाद किया। डॉ राम सिहाग फिजियोथेरेपी हॉस्पिटल हनुमानगढ़ ही नहीं अपितु पूरे राजस्थान का सबसे बड़ा न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर भी है, जहाँ पर विश्वस्तरीय मशीनों के द्वारा मरीजों का उपचार किया जाता है ।

