किस गंभीर बीमारी से जिंदगी की जंग हार गए नोहर के पूर्व प्रधान विशुपाल आर्य ?

ग्राम सेतु ब्यूरो.
नोहर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान और राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले विशुपाल आर्य का 26 मई को निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और हैदराबाद के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, उन्हें लीवर संबंधी गंभीर समस्या थी, जिसके चलते हाल ही में उनका लीवर ट्रांसप्लांट किया गया था। ट्रांसप्लांट के बाद अचानक संक्रमण बढ़ गया, जिससे स्थिति बिगड़ती चली गई। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने के भरसक प्रयास किए, लेकिन वे जीवन की जंग हार गए। उनकी पार्थिव देह 27 मई को विमान द्वारा हैदराबाद से जयपुर लाई जाएगी, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
विशुपाल आर्य के निधन की खबर से नोहर, भादरा व हनुमानगढ़ जिले व आस-पास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है। राजनीतिक, सामाजिक और आमजन के बीच वे सौम्य स्वभाव, मिलनसारिता और जनसेवा के लिए पहचाने जाते थे। उनका जाना नोहर क्षेत्र की राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति माना जा रहा है।


विशुपाल आर्य एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से संबंध रखते थे। वे पूर्व विधायक और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सुचित्रा आर्य के सुपुत्र थे। उल्लेखनीय है कि सुचित्रा आर्य स्वयं नोहर से विधायक रह चुकी हैं और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में उनकी सशक्त भूमिका रही है। वहीं, विशुपाल के दादा चौधरी कुंभाराम आर्य राजस्थान की राजनीति के एक स्तंभ माने जाते थे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और किसान नेता के रूप में कुंभाराम आर्य का नाम राजस्थान की राजनीतिक विरासत में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है।
राजनीति में विशुपाल आर्य ने पंचायत स्तर से जनसेवा की शुरुआत की थी। वे नोहर पंचायत समिति के प्रधान पद पर कार्यरत रहे और अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए अनेक उल्लेखनीय कार्य किए। उनकी पत्नी प्रवीणा आर्य भी जनप्रतिनिधि रही हैं और जिला परिषद की डायरेक्टर के रूप में उन्होंने सेवा दी। उनकी मृत्यु से न केवल परिवार और रिश्तेदार, बल्कि पूरा नोहर क्षेत्र गहरे शोक में है। सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों का तांता लगा हुआ है और आमजन उन्हें एक समर्पित जनसेवक, सादा जीवन और उच्च विचारों वाले व्यक्ति के रूप में याद कर रहे हैं।
राजनीतिक हलकों में भी शोक व्यक्त करते हुए कई वरिष्ठ नेताओं ने विशुपाल आर्य के निधन को सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र की बड़ी क्षति बताया है। कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है और परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की है। ‘भटनेर पोस्ट मीडिया ग्रुप’ ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोकाकुल परिवार को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता है।

image description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *