ग्राम सेतु डॉट कॉम.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में जैसलमेर में चल रहे ‘भारत शक्ति युद्धाभ्यास’ में शामिल तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया। जिला मुख्यालय से करीब दो-ढाई किमी दूर जवाहरनगर स्थित भील समाज के छात्रावास पर जेट गिर गया। गनीमत है कि घटना के वक्त छात्रावास के कमरे खाली थे, वहां पर कोई नहीं था। दरअसल, पोकरण में युद्धाभ्यास चल रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं। तेजस के क्रैश होने की यह पहली घटना है। अचानक हुए धमाके के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सेना ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं पायलट को सेना के अस्पताल में भेजा गया है।