फतेहगढ़ में जिला स्तरीय हैंडबॉल टूर्नामेंट, समापन पर क्या बोले विधायक गणेशराज ?

image description

ग्राम सेतु ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिले के गांव फतेहगढ़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय हैंडबॉल व योग खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोहपूर्वक हुआ। विधायक गणेश राज बंसल, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र पारीक व प्राइवेट कॉलेज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय बतौर अतिथि शामिल हुए। प्रधानाचार्य फूसाराम ने बताया कि 16 सितंबर से शुरू हुई उक्त खेल प्रतियोगिता में 17 एवं 19 वर्षीय छात्र हैंडबॉल के कुल 471 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसके साथ योग प्रतियोगिता में भी जिले भर से खिलाड़ियों ने उत्साह से भाग लिया। 19 वर्षीय में फाइनल मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुलमान बनाम पक्कासहारना के मध्य खेल गया। 17 वर्षीय हैंडबॉल में व्यापार मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय पीलीबंगा बनाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहगढ़ के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमे पीलीबंगा टीम विजेता रही। अतिथियों ने विजेता टीमों एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में योग प्रतियोगिता में विजेता टीमों को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।


विधायक गणेश राज बंसल ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का आह्वान करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ जिले में अनेकों खेल प्रतिभाएं हैं ओर उक्त जिला स्तरीय प्रतियोगिता के माध्यम से जिले की प्रतिभाओं को उचित मंच मिला है।
भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने खिलाड़ियों को एकाग्रचित एवं लक्ष्य निर्धारित कर नियमित अभ्यास करने का आह्वान करते हुए कहा कि खेलों से ही व्यक्ति का शारीरिक एवं मानसिक विकास संभव है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से ही उत्कृष्ट नेतृत्व शक्ति का भी विकास होता है।
प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने उक्त प्रतियोगिता में हारने वाले खिलाड़ियों को निराश न होने का आह्वान करते हुए कहा कि असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है, असफलता से निराश न होकर अपनी गलतियों को सुधार कर विजेता बनने की ओर अपने कदम बढ़ाए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य फुसाराम व शारीरिक शिक्षक अजय स्वामी ने सहयोग करने वाली सामाजिक संस्थाओं एवं ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *