



ग्राम सेतु डेस्क.
हनुमानगढ़ टाउन की बरकत कॉलोनी स्थित फाटक गौशाला में परिसर में नए कमरे के निर्माण का शिलान्यास विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। गौशाला के सचिव नरोत्तम सिंगला ने बताया कि भामाशाह नवीन कुमार सर्राफ तथा उनकी धर्मपत्नी रुचिका सर्राफ ने अपनी माता स्वर्गीय बिमला देवी धर्मपत्नी राधा कृष्ण सर्राफ की स्मृति में एक कमरे के निर्माण का संकल्प लिया है। आज उसी पवित्र संकल्प का नींव- पत्थर रखा गया। पंडित राम प्रकाश शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा- अर्चना कर शिलान्यास कराया।

सचिव नरोत्तम सिंगला ने बताया कि फाटक गौशाला में बीमार, दुर्घटनाग्रस्त व असहाय गोवंश की सेवा और उपचार जन सहयोग से किया जाता है। इसी परिसर में सेठ सांवलिया का मंदिर भी स्थित है, जो श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है। इसके साथ ही यहां एक बड़ा सत्संग हॉल भी निर्मित है, जहां समय-समय पर श्रीमद् भागवत कथा, राम कथा और अन्य धार्मिक कार्यक्रम, सत्संग एवं प्रवचन आयोजित होते रहते हैं। इन धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान साधु-संतों एवं कथा वाचकों के अस्थायी निवास की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसी जरूरत को देखते हुए सर्राफ परिवार ने अपने दिवंगत माता-पिता की पुण्य स्मृति में कमरा बनवाने का निर्णय लिया, जिसके निर्माण की आज विधिवत शुरुआत हो गई।
सिंगला के मुताबिक, गौशाला में प्रतिदिन बढ़ रही गतिविधियों और गोसेवा कार्यों के कारण सुविधाओं का विस्तार जरूरी हो गया है। नया कमरा साधु-संतों के ठहरने में सहायक सिद्ध होगा और धार्मिक आयोजनों को और सुचारू रूप से संचालित करने में मदद करेगा। इस शुभ अवसर पर रिया सर्राफ, नवीन बंसल (कोषाध्यक्ष), ट्रस्टी प्रेम तावनिया, लक्ष्मी नारायण गर्ग, रीटा चावला, मैनेजर प्रियंका ग्रेवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने सर्राफ परिवार की इस सेवा भावना की सराहना करते हुए गौसेवा के प्रति उनके योगदान को प्रेरणादायक बताया।


