3 दिन में निःशक्तजनों में बांटे जाएंगे 60 लाख के उपकरण, जानिए…कैसे ?

ग्राम सेतु डॉट कॉम.
कलक्टर कानाराम ने कहाकि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक वर्ग के लिए बहुत सारी योजनाएं संचालित हैं, पात्र लोगों को लाभान्वित करवाना प्रशासन का दायित्व है। साथ ही उन्होंने सामाजिक संस्थाओं से आग्रह किया कि वे जरूरतमंदों और संबंधित विभाग के बीच सेतु का काम कर सकते हैं। आज 27 जनवरी को सेक्टर 12 स्थित नवज्योति विशेष शिक्षा कॉलेज में तीन दिवसीय निःशुल्क विशेष योग्यजन सहायक उपकरण वितरण शिविर के उद्घाटन मौके पर उन्होंने यह बात कही। कलक्टर ने कहाकि प्रत्येक जागरूक नागरिकों का यह दायित्व है कि पात्र व्यक्तियों को संबंधित महकमे तक जरूर पहंुंचाएं। उन्होंने दो टूक कहाकि हनुमानगढ़ जिले में किसी पात्र व्यक्ति को इधर-उधर भटकने नहीं दिया जाएगा। खास बात है कि शिविर का आयोजन सौर चिंतक बृज नारायण कौशिक की स्मृति में नवज्योति विकलांग कल्याण एवं पुनर्वास संस्थान, जिला प्रशासन, जिला विकलांग संघ श्रीगंगानगर और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सहयोग से किया जा रहा है। विधायक गणेश राज बंसल, नगर परिषद सभापति सुमित रणवां, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल, उप निदेशक, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग विक्रम शेखावत सहित अन्य ने शिरकत की। इस मौके पर मलकीत सिंह मान, मोहित बलाड़िया, इन्द्रसिंह, गुरु गोबिन्द सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, पार्षद सुनील अमलानी, गुरदयाल सिंह, नीलकंठ महादेव सेवा समिति अध्यक्ष अश्विनी नारंग, जिला विकलांग कल्याण संघ श्रीगंगानगर अध्यक्ष हरभजन सिंह, प्रेम सिंह, बलकरण सिंह, डॉ. पायल गुम्बर, भारतेन्दु सैनी, डॉ. रेखा जुनेजा, डॉ. ललित सोनी आदि मौजूद थे।


कलक्टर ने की लाभार्थियों से बातचीत
शिविर में पहले दिन 300 से अधिक दिव्यांगों ने अपना पंजीकरण करवाया। इनमें 100 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, 40 दिव्यांगों को व्हीलचेयर, 40 बैसाखी, 100 ग्रुप हियरिंग एड (सुनने वाली मशीन), 60 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और 30 वॉकिंग स्टिक का वितरण किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने शिविर में पहुंचे लाभार्थियों से बात की तो वे काफी खुश नजर आए। कलेक्टर ने लाभार्थियों से सरकार की अन्य योजनाओं जैसे पेंशन, पालनहार इत्यादि का लाभ मिल रहा है या नहीं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।


पीड़ितों को राहत पहुंचाना सबसे बड़ा धर्म: गणेशराज
विधायक गणेशराज बंसल ने कहाकि पीड़ितों को राहत पहुंचाना सबसे बड़ा धर्म है। सरकारें अच्छी योजनाएं बनाती हैं लेकिन धरातल प रवह उस तरह इसलिए नजर नहीं आती क्योंकि सरकार, प्रशासन व समाज के स्तर पर कहीं न कहीं कोई कमी रह जाती है। विधायक ने इन कमियों पर गौर करने और उन्हें दूर करने की आवश्यकता जताई।
60 लाख के उपकरण वितरित: भीष्म
नवज्योति विशेष शिक्षा महाविद्यालय के भीष्म कौशिक ने बताया कि विशेष योग्यजन सहायता उपकरण वितरण शिविर में जयपुर से भगवान महावीर सहायता समिति की टीम अपनी पूरी वर्कशॉप व साजो-सामान के साथ सेवा दे रही है। दिव्यांगजनों के मौके पर ही नाप लेकर उनके कृत्रिम अंग उपकरण, आवश्यकतानुसार ट्राई साइकिल, व्हील चौयर, बैसाखी, हियरिंग ऐड (सुनने वाली मशीन), वॉकिंग स्टिक (छड़ी), कृत्रिम अंग का वितरण निःशुल्क किया जा रहा है। दिव्यांगजनों को वितरण के लिए 50 से 60 लाख रुपए के उपकरण मंगवाए गए हैं। तीन दिनों में करीब 600 दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। करीब 120 लाभार्थियों को ट्राइ साइकिल वितरित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *