ग्राम सेतु ब्यूरो.
श्रीगंगानगर में 19 से 28 जून तक राज बटालियन के तत्वावधान में हुए एनसीसी एटीसी यानी वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प का समापन हुआ। इसमें हनुमानगढ के गुड डे डिफेंस न्यू सैनिक स्कूल के एनसीसी सीटीओ इमामबक्श के नेतृत्व में कुल 17 कैडेट्स ने भाग लिया। इसके तहत सैनिक स्कूल के कैडेट प्रीत राठी को पूरे कैंप में ‘बेस्ट कैडेट‘ का खिताब मिला। प्रीत राठी ने अपने अनुशासन, बेहतरीन परेड, फायरिंग कौशल, खेल कौशल और डांस में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया। उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें जी.डी कैडेट्स में सर्वश्रेष्ठ कैडेट चुना गया। कैंप के दौरान विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स ने अपने शारीरिक और मानसिक कौशल का प्रदर्शन किया। प्रीत राठी की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन और उनके साथियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्र प्रीत राठी का यह सम्मान ना केवल उनके स्कूल के लिए गर्व का विषय है, बल्कि अन्य कैडेट्स के लिए भी प्रेरणादायक है। स्कूल के चेयरपर्सन दिनेश जुनेजा, महानिदेशक पूर्व आईजी गिरीश कुमार, निदेशक सौरभ कुमार (लेफ्टिनेंट कर्नल सेवानिवृत्त),, प्राचार्य पंकज उप्पल, प्रशासक अनुराग छाबड़ा व विद्यालय के काउंसलर नीरज नागपाल ने प्रीत को इस उपलब्धि पर बधाई दी।