ग्राम सेतु डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिले की ग्राम पंचायत अमरपुरा थेहड़ी में सरपंच रोहित स्वामी ने गणतंत्र दिवस पर झण्डारोहण किया। उन्होंने कहाकि भारत का संविधान सर्वोपरि है। प्रत्येक नागरिकों के लिए संविधान की परिधि में रहना अनिवार्य है। संविधान में हर जाति, धर्म और भाषाई व्यक्ति को समान अवसर मुहैया करवाए गए हैं। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हो, इसके पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आने वाले समय में संविधान के मूल्यों को बचाए रखने की चुनौतियां हैं, इसलिए हमें सजग रहने की जरूरत है। इस मौके पर ग्राम पंचायत सचिव शिवांगी शर्मा, विजेंद्र जिनागल, प्रशांत शर्मा महावीर प्रसाद शर्मा, शिव कुमार आदि मौजूद थे। बाद में सरपंच ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी ध्वजारोहण किया और बच्चों से पढाई पर ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहाकि संविधान में सबको समान रूप से शिक्षा हासिल करने का अधिकार मिला हुआ है। जो जितना शिक्षा हासिल करेगा, वह उतनी ही ज्यादा तरक्की करेगा।