ग्राम सेतु डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रहे अमित सहू और पूर्व जिलाध्यक्ष बलबीर बिश्नोई ने जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत से मुलाक़ात की। उन्होंने एसएसडब्ल्यू फतेहगढ़ माईनर के पुनरुद्धार करने के लिए बजट जारी करने का आग्रह किया।
भाजपा नेता अमित सहू ने जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत को बताया कि वसुंधराराजे सरकार के कार्यकालों मे एसएसडब्ल्यू और फतेहगढ़ माईनर का निर्माण करवाकर किसानो को सिंचाई पानी उपलब्ध करवाकर राहत प्रदान करने का कार्य किया था। एसएसडब्ल्यू माइनर से 14700 हेक्टेयर और फतेहगढ़ माइनर से 1900 हेक्टेयर भूमि सिंचित हुए थी और सैकड़ो किसानो को सिंचाई पानी पूरा मिलने से राहत मिली थी। निर्माण के काफ़ी वर्ष होने की वजह से अब यह दोनों माइनर जीर्ण शीर्ण हो चुकी है जिस वजह से किसानो को सिंचाई हेतु पूरा पानी नहीं मिल पाता है। अमित सहू के मुताबिक, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि इस बजट घोषणा मे इन दोनों माइनर के जीर्णाेद्धार हेतु बजट जारी करवा कर किसानो को राहत प्रदान की जाएगी।