हनुमानगढ़ में प्रोपर्टी खरीदने वालों को मिलेगी राहत, जानिए… क्यों ?

ग्राम सेतु ब्यूरो.
हनुमानगढ़ में प्रोपर्टी खासकर भूखंड खरीदने वालों के लिए राहत की खबर है कि डीएलसी की दरों के निर्धारण को लेकर हुई बैठक में फिर से बढोत्तरी नहीं करने का निर्णय किया गया है। प्रोपर्टी व्यवसाय से जुड़े एडवोकेट बनवारीलाल पारीक बताते हैं कि प्रशासन के इस निर्णय से आम जन को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने इसके लिए हनुमानग़ विधायक गणेशराज बंसल के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की है। एडवोकेट बनवारीलाल पारीक के मुताबिक, कलक्टर कानाराम की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायक गणेशराज बंसल ने इस आशय का प्रस्ताव रखा जिसका सबने समर्थन किया। विधायक गणेशराज बंसल ने कहाकि हनुमानगढ़ में पहले ही डीएलसी दरें ज्यादा हैं, इससे खरीदने वालों को दिक्कत हो रही है। ऐसे में इस वक्त बढ़ोत्तरी का निर्णय उचित नहीं होगा। प्रशासन ने विधायक के प्रस्ताव को मान लिया और तरह डीएलसी दरों में बढ़ोत्तरी की संभावनाओं पर विराम लग गया है।
गौरतलब है कि एडवोकेट बनवारीलाल पारीक के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने विधायक गणेशराज बंसल से मुलाकात की थी और उनसे डीएलसी रेट नहीं बढ़ाए जाने का अनुरोध किया था। एडवोकेट बनवारीलाल पारीक ने बताया कि हनुमानगढ़ में प्रोपर्टी के रेट ज्यादा हैं, इसकी वजह से बेचने और खरीदने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर फिर डीएलसी दरों में वृद्धि हो गई तो प्रोपर्टी खरीदना और मुश्किल हो जाएगा। विधायक गणेशराज बंसल ने जन हित में इस मुद्दे को प्रभावी तरीके से रखा जिस वजह से आम जन को राहत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *