ग्राम सेतु डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ स्थित श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में पहली बोर्ड ऑफ़ स्टडीज 20 जनवरी को होगी। विश्वविद्यालय के वाइस चेयरपर्सन वरुण यादव ने बताया कि इस मीटिंग में विशेषज्ञ के रूप में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार रॉय और जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के असिस्टेंट डायरेक्टर प्रोफेसर सुरेश वर्मा भाग लेंगे। प्रोफेसर वर्मा इस अवसर पर विशेष व्याख्यान भी देंगे।
गुरु गोबिंद सिंह चौरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने विश्वविद्यालय की इस पहल का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में बीते दो दशकों में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं जिनके फलस्वरूप न केवल हमारे जीवन को नयी गति मिली है, बल्कि उसका सकारात्मक प्रभाव भी स्पष्ट तौर पर नजर आता है। श्जनेजा ने उम्मीद जताई कि आने वाले नए शैक्षणिक सत्र से इस ग्रामीण और सीमान्त अंचल की प्रतिभाएं रेडिओ, टेलीविजन, प्रिंट मीडिया, एनिमेशन, फिल्म मेकिंग, एडिटिंग एंड ग्राफिक डिजाइनिंग, फोटोग्राफी और कम्युनिकेशन डोमेन में बहुत सी भूमिकाओं में अपना योगदान करने के लिए यहाँ से बेहतर शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगी।