ग्राम सेतु डॉट कॉम.
कांग्रेस नेता हरदीप चहल को कांग्रेस में फिर अहम जिम्मेदारी मिली है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। वेेणुगोपाल के मुताबिक, कांग्रेस ओबीसी विभाग कॉर्डिनेटर्स की नियुक्ति की गई है। इनमें चौधरी खुर्शीद अहमद, नीरज कुमारी, तनवीर खान, हरदीप सिंह चहल, के वेंकट स्वामी, शोमा रानीश्री, राहुल यादव, नागराजज जी नार्वेकर, परमिल सहित 12 नेता शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि हरदीप सिंह चहल कांग्रेस के समर्पित सिपाही माने जाते हैं। वे गहलोत खेमे के माने जाते हैं। गुरदीप चहल कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे हैं। उनके भाई गुरदीप चहल हनुमानगढ़ नगरपरिषद में पार्षद हैं और कांग्रेस संगठन में भी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं।