





ग्राम सेतु ब्यूरो.
हनुमानगढ़ स्थित श्रीदेवी महिला पॉलिटेक्निक संस्थान गर्व, उल्लास और प्रेरणा का पर्याय बन गया है। राजस्थान प्राविधिक शिक्षा मंडल, जोधपुर द्वारा आयोजित कॉस्ट्यूम डिज़ाइन एंड ड्रेस मेकिंग डिप्लोमा परीक्षा में संस्थान की छात्राओं ने वह कर दिखाया, जो कई वर्षों तक याद किया जाएगा। सभी छात्राओं ने शत-प्रतिशत सफलता अर्जित करते हुए न केवल परीक्षा उत्तीर्ण की, बल्कि उत्कृष्ट अंकों के साथ पूरे राजस्थान में संस्थान का परचम लहराया। चार छात्राओं ने शीर्ष 10 परसेंटाइल में स्थान प्राप्त किया, जो इस परीक्षा के उच्चतम प्रदर्शनकर्ताओं में शुमार हैं। यही नहीं, समूह की अधिकांश छात्राओं का परसेंटाइल 9.0 से ऊपर रहा, जो प्रदेश में किसी भी संस्थान द्वारा दर्ज किया गया सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन है।
अकादमिक डायरेक्टर आनंद जैन के मुताबिक, इस अद्वितीय उपलब्धि के पीछे छात्राओं की निष्ठा, अनुशासन, अथक परिश्रम और संकल्पबद्धता के साथ-साथ शिक्षकों की लगन, प्रतिबद्धता और मार्गदर्शन का भी समान रूप से योगदान है। शैक्षणिक निदेशक आनन्द जैन ने कहा, ‘इस उत्कृष्टता की नींव हमारे समर्पित एवं कुशल स्टाफ मोनिका चावला, नवजोत कौर, लवप्रीत, कोमल, भादू एवं हिमानी के प्रेरक मार्गदर्शन से पड़ी। इन सभी शिक्षकों की मेहनत और सहयोग ही वह शक्ति रही, जिसने छात्राओं को इस ऊंचाई तक पहुंचाया।’
संस्था के निदेशक आर. के. जैन ने भी इस ऐतिहासिक सफलता पर गहरी संतुष्टि और गर्व व्यक्त करते हुए कहा, ‘इन बेटियों ने आज यह साबित कर दिया है कि अवसर मिलने पर वे किसी भी क्षेत्र में शीर्ष स्थान प्राप्त कर सकती हैं। न केवल परीक्षा में उनका प्रदर्शन अनुकरणीय रहा है, बल्कि हमें विश्वास है कि वे आने वाले समय में उच्च शिक्षा और व्यावसायिक जगत में भी नए मानक स्थापित करेंगी।’
प्राचार्या दिव्या शर्मा ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा, ‘यह सफलता केवल एक पड़ाव है, मंज़िल नहीं। अब आपको इस लय को बनाए रखते हुए निरंतर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होना है। आपका भविष्य उज्ज्वल है, बस समर्पण और मेहनत की यही रौशनी जलती रहनी चाहिए।’





