ग्राम सेतु डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिले में कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है। जी हां। खुफिया रिपोर्ट से मिली सूचना के आधार पर जिला प्रशासन ने शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए पूरे जिले में धारा 144 लागू करने का निर्णय किया है। माना जा रहा है कि हरियाणा-पंजाब में भड़के किसान आंदोलन के दृष्टिगत हनुमानग़ढ़ को लेकर इनपुट मिलने पर इस तरह के निर्णय किए गए हैं। कलक्टर कानाराम ने एसपी डॉ. राजीव पचार से चर्चा के बाद आज यानी 11 फरवरी शाम 6 बजे से लेकर 20 फरवरी की मध्यरात्रि तक निषेधाज्ञा लागू करने के आदेश जारी किए। कलक्टर कानाराम व एसपी डॉ. राजीव पचार ने हनुमानगढ़ जिले के नागरिकों को आगामी दो दिन के लिए हरियाणा-पंजाब की तरफ यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहाकि अगर कोई बहुत जरूरी या आपात स्थिति न हो तो सुविधा के दृष्टिगत उन्हें इन रूटों पर यात्रा करने से बचना चाहिए। प्रशासन ने भारी वाहन, मसलन-ट्रक और ट्रांसपोर्ट वाहनों के लिए अलग से रूट मैप भी बताया गया है ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
हनुमानगढ़ एसपी डॉक्टर राजीव पचार बताते हैं कि 13 फरवरी को आमजन और अन्य बड़े जरूरी वाहनों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। इसलिए वाहनों के लिए अलग से यातायात रूट बनाया गया है। उस रास्तों पर आप यात्रा करके पंजाब और हरियाणा राज्य में जरूरी कार्य होने पर आप जा सकते हैं।
एसपी ने बताया कि बीकानेर से भारतमाला पर हरियाणा जाने वाले भारी वाहन पल्लू, भानीपुरा, सरदारशहर होते हुए चूरू से हरियाणा जा सकेंगे। बीकानेर से भारतमाला पर हिसार की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन पल्लू, न्योलखी, नोहर और भादरा होते हुए हिसार जा सकेंगे। हनुमानगढ़ से संगरिया की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। श्रीगंगानगर से आने वाले भारी वाहन कैचियां चौक पोस्ट से वाया सूरतगढ़, अर्जुनसर होकर पल्लू से आगे जाएंगे।