ग्राम सेतु ब्यूरो.
कांग्रेस ने धान सहित अन्य फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आंदोलनरत किसानों के 26 सितंबर को हनुमानगढ़ कलक्ट्रेट के समक्ष प्रस्तावित महापड़ाव को समर्थन देने की घोषणा की है। कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी महापड़ाव में शामिल होंगे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने ‘ग्राम सेतु डॉट कॉम’ बताया कि कृषि जिन्सों की एमएसपी पर खरीद करने सहित किसानों से जुड़ी अन्य मांगों के संबंध में 10 सितम्बर को जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल जिला कलक्टर से मिला था और मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इसके बाद 19 सितम्बर से जिला कलक्ट्रेट के समक्ष चल रहे बेमियादी धरना स्थल पर पहुंच कर कांग्रेसजनों ने आंदोलन को समर्थन दिया था। दादरी ने किसानों की एमएसपी पर खरीद की मांग को जायज बताते हुए कहा कि कलक्ट्रेट के समक्ष होने वाले महापड़ाव में क्षेत्र के कांग्रेसजन भी शामिल होंगे। उन्होंने कांग्रेसजनों से अधिकाधिक संख्या में गुरुवार सुबह 11 बजे महापड़ाव स्थल पर पहुंचकर समर्थन देने का आग्रह किया है।