ग्राम सेतु ब्यूरो.
लायन क्लब भटनेर ने पत्रकार कॉलोनी हनुमानगढ़ स्थित पार्क में जामुन, आंवला व बकेन के 11 पौधे लगाकर उनकी सार संभाल का जिम्मा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार गोपाल झा ने कहा लायन क्लब भटनेर पौधरोपण में व ग्रीन हनुमानगढ़ के लिये बेहतरीन कार्य कर रहा है। क्लब की सामाजिक गतिविधियां काबिलेतारीफ है। लॉयन्स क्लब अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहाकि कि पर्यावरण संरक्षण क्लब का मुख्य उद्देश्य है। क्लब ‘सांसों का कर्ज चुकाना है’ मोटो के मुताबिक अभियान चलाता रहता है। क्लब सचिव व प्रोजेक्ट चेयरमैन नरेश मेहन ने कहा तापमान लगातार बढ़ रहा है। इस कारण धरती तपती जा रही है। इसके लिये हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने के चाहिए। हमारे शहर में पार्क की तरह छोटे-छोटे जंगल बनाने चाहिये। जिससे पर्यावरण सुधरेगा।
क्लब के जोन चेयरमैन लायन श्याम रामावत ने कहा कि हरा-भरा हनुमानगढ़ स्वस्थ हनुमानगढ़ हमारे क्लब का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर पत्रकार अदरीस ‘रसहीन’ व पुरुषोत्तम झा आदि भी मौजूद थे।