


ग्राम सेतु डेस्क.
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने इस मौके पर पल्लू तहसील के केलनिया में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और वीबी जी राम जी के संबंध में आमजन से संवाद एवं जनसभा की। इस मौके पर उन्होंने लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए। प्रभारी मंत्री ने जिला परिषद मद से गांव के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में दो कमरों के निर्माण की भी घोषणा की।
प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने 1 लाख युवाओं को सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार देने के लिए भर्ती कैलेंडर जारी किया है। इसके साथ ही, उन्होंने पेपर लीक जैसे मामलों के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि वर्तमान में सभी भर्तियां निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो रही है। उन्होंने ग्रामीणों से बच्चों को पढ़ाने की भी अपील की। उन्होंने प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 के संकल्प का जिक्र करते हुए बताया कि मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने तथा गांव में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के साथ ही पक्के कार्यों को लेकर विकसित भारत जी राम जी योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत 125 दिन का रोजगार मिलेगा। प्रभारी मंत्री ने गिव अप अभियान की सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि इससे सक्षम परिवार स्वेच्छा से बाहर हुए हैं, जिससे जरूरतमंद तथा गरीब परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ा गया है।
पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया ने पल्लू को पंचायत समिति बनाने पर राज्य सरकार तथा मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र की तथा ग्राम पंचायत की विभिन्न आवश्यकताओं को लेकर जैसे विद्यालय में विज्ञान संकाय, सड़क निर्माण, पशु चिकित्सालय क्रमोन्नत, आबादी भूमि स्वीकृति इत्यादि के बारे में मंत्री को अवगत करवाया।
इस मौके पर पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया, जनप्रतिनिधि प्रमोद डेलू, एडीएम उम्मेदी लाल मीना, सीईओ ओपी बिश्नोई, एसडीएम संजय अग्रवाल, एसएसपी गीता चौधरी, सुरेंद्र तिवाड़ी, मुकेश सिहाग, विनोद जाखड़, ग्राम पंचायत प्रशासक केसराराम सहित जनप्रतिनिधि और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।




