मोहनमगरिया पहुंचे विधायक गणेशराज बंसल, हालात देख हुए अचंभित, क्या बोले ?

ग्राम सेतु ब्यूरो.
गांव मोहनमगरिया में अतिवृष्टि से फसलों का नुकसान पहुंचा है। नरमा-कपास, धान, मूंगफली आदि की फसलें चौपट हो गई। पांच चकों में करीब 1500 बीघा कृषि क्षेत्र में पानी जमा है। खेतों में कई जगहों पर कटाव की स्थिति है। किसानों में बेचैनी है। ग्रामीणों का कहना है कि अतिवृष्टि की खबर मिलने के बावजूद प्रशासन ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई है। इस बीच, ग्रामीणों ने विधायक गणेशराज बंसल को सूचना दी। सूचना पाकर विधायक गणेशराज बंसल शनिवार को मोहनमगरिया पहुंचे और उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

बाद में विधायक ने बताया कि गांव व आसपास के क्षेत्र में अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। करीब 1500 बीघा जलमग्न है। इस संबंध में कलक्टर से बात की है। कलक्टर ने 15 अगस्त के बाद अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र में गिरदावरी करवाने का भरोसा दिलाया है। विधायक ने नौरंगदेसर के नायब तहसीलदार राधेश्याम टाक से बात की है। क्षेत्र की गिरदावरी करवाई जाएगी ताकि पीड़ित किसानों को राज्य सरकार से उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की जा सके। विधायक ने आपदा राहत मंत्री और मुख्यमंत्री से बात करवाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर सरपंच राजेश नायक, पूर्व सरपंच इंद्रजीत शर्मा, भादरराम मेघवाल, रामेश्वरलाल नाई, हीरालाल, लीलूराम, कृष्ण गोदारा, राम कुमार, सीताराम, करगवाल, जगमोहन और मोहनलाल नाई आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *