आपदाग्रस्त लोगों से मिले सांसद कुलदीप इंदौरा, सरकार तक पहुंचाई पीड़ा, जानिए… कैसे ?

ग्राम सेतु ब्यूरो.
सांसद कुलदीप इंदौरा अतिवृष्टि व घग्घर प्रभावित इलाकों का दौरा कर ग्रामीणों की जनसुनवाई की और अलग-अलग विभागों के मंत्रियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की। अतिवृष्टि और घग्घर के पानी से सबसे ज्यादा नुकसान टिब्बी क्षेत्र और उसके आसपास के गांवों में हुआ है। सांसद इंदौरा ने इन क्षेत्रों का दौरा कर किसानों की समस्याएं सुनीं। तालवाड़ा झील में ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि खेतों में पकी हुई फसलें बारिश और पानी भराव से पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।


ग्रामीणों का कहना था कि पहले ही कृषि लागत बढ़ी हुई है, ऐसे में फसलें बर्बाद हो जाने से उनका परिवार संकट में आ गया है। किसानों ने सरकार से शीघ्र मुआवजे की मांग की। सांसद इंदौरा ने इस मामले को गंभीर मानते हुए राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि किसानों की माली हालत बेहद खराब है और सरकार को तुरंत राहत राशि जारी करनी चाहिए।


घग्घर नदी में पानी की बढ़ती आवक को देखते हुए सांसद ने जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत को भी पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि तालवाड़ा झील क्षेत्र के लोग लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं। घग्घर साइफन से लेकर हरियाणा सीमा तक करीब छह किलोमीटर दूरी पर बना बांध इस इलाके की सुरक्षा के लिए अहम है। लेकिन बांध पर चिकनी मिट्टी की वजह से गश्त और निगरानी करना मुश्किल हो रहा है। सांसद ने मांग की कि इस बांध पर तत्काल ग्रेवल रोड का निर्माण कराया जाए ताकि निगरानी कार्य सुचारु रूप से हो सके और संभावित खतरे से ग्रामीणों को बचाया जा सके।


ग्रामीणों की एक और बड़ी समस्या सामने आई है। तालवाड़ा झील की ग्राम सेवा सहकारी समिति में हुए गबन ने करीब 200 परिवारों की गाढ़ी कमाई दांव पर लगा दी है। ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि बीते दो वर्षों से सहकारी समिति उनकी एफडीआर और बचत खातों की राशि का भुगतान नहीं कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार, समिति के प्रबंधकारिणी सदस्य और सचिव ने मिलकर यह गड़बड़ी की है।

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि करीब 4.50 करोड़ रुपये ग्रामीणों की जमा पूंजी अटकी हुई है। इसमें एफडीआर की 3.00 करोड़ रुपये और बचत खातों की 1.50 करोड़ रुपये शामिल हैं। इस मामले में समिति के सचिव सुधीर कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सह-व्यवस्थापक सुनील कुमार अभी भी फरार है। इससे पीड़ित परिवारों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने सांसद के सामने रोष प्रकट करते हुए कहा कि उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई डूब गई है और अब उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।


सांसद कुलदीप इंदौरा ने इस गंभीर मामले पर सहकारिता मंत्री गौतम कुमार को पत्र लिखकर गबन पीड़ितों की राशि शीघ्र दिलवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण लंबे समय से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही, पीड़ित खाताधारकों को उनकी जमा राशि तुरंत लौटाई जाए। तालवाड़ा झील क्षेत्र के ग्रामीणों में जहां सहकारी समिति के घोटाले को लेकर गुस्सा है, वहीं सांसद के हस्तक्षेप से उन्हें उम्मीद भी बंधी है। उनका कहना है कि सांसद ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और सरकार तक पहुंचाया है। अब वे चाहते हैं कि सरकार त्वरित कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *