ग्राम सेतु ब्यूरो.
श्रीगंगानगर सांसद कुलदीप इन्दौरा ने दिल्ली में आयोजित कृषि पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण संबंधी समिति की बैठक में भाग लिया। संसदीप शोध विस्तार भवन नई दिल्ली में चेयरमैन व पूर्व पंजाब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नवनिर्वाचित संसद सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय व सहकारिता मंत्रालय पर विस्तृत चर्चा हुई। श्रीगंगानगर क्षेत्र सांसद कुलदीप इन्दौरा ने हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के किसानों को खेती मे आ रही समस्याओं पर बोलते हुए कहा कि केन्द्र सरकार किसानों को गुमराह करते हुए एमएसपी पर खरीद के झूठे नारे दे रही है, जबकि हनुमानगढ़ में 18 दिनों तक किसानों ने एमएसपी पर खरीद की मांग को लेकर धरना दिया था, जिसके बाद आज दिन तक किसानों को उनकी फसल का निर्धारित मूल्य नही दिया जा रहा है और किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। इसी के साथ किसानों को सिंचाई के लिए पूरा पानी भी नही दिया जा रहा। उन्होने कहा कि मोदी सरकार किसान हितेषी होने के खोखले भाषण देने के अलावा किसानों के हित में एक भी कार्य नही कर रही जो कि शर्मनाक है। साथ ही किसानों की आवाज को मजबूती से उठाते हुए फसल बुआई के सीजन डीएपी की कमी की बात को भी मजबूती से रखा।