





ग्राम सेतु डॉट कॉम.
लोकप्रिय फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में अस्पताल में संजय दत्त सफाईकर्मी मकबूल भाई को जादू की झप्पी देते हैं। मकबूल भाई का रोल निभाने वाले कलाकार सुरेंद्र राजन राजस्थानी गांव बहलोलनगर पहुंचे। गांव के बस स्टैंड पर राजस्थानी भाषा की जागरूकता के लिए लिखवाए गए स्लोगन, पेंटिंग देखकर काफी खुश हुए। बहलोलनगर गांव में ग्रामीण राजस्थानी भाषा को व्यवहार की भाषा बनाकर मान्यता दे रहे हैं। दुकान से लेकर मंदिर, विद्यालय व सार्वजनिक जगहों पर राजस्थानी भाषा का उपयोग देखकर बहुत खुश हुए। उन्हें बताया गया कि पंचायत स्तर पर सरपंच गुरलालसिंह सिधू भी राजस्थानी पेंटिंग व स्लोगन लिखवाकर सहयोग कर रहे हैं। राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए हरीश हैरी की अगुवाई में आस पास के गांवों में भी आपणो राजस्थान आपणी राजस्थानी अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान ख्यातनाम चित्रकार रामकिशन ‘अडिग’, कवि प्रह्लादराय पारीक, प्रियांशु, श्रीकांत, दलीप कुमार जांगिड़ ने हरीश हैरी की राजस्थानी कविताओं का आनंद लिया। सुरेंद्र राजन ने कहा कि हरीश हैरी की छोटी-छोटी क्षणिकाएं बहुत देर तक सोचने पर मजबूर करती हैं। उन्होंने कहा कि मेरी मातृभाषा गढ़वाली है और मैं राजस्थानी को खूब अच्छे से समझ लेता हूं। राजस्थान प्रवास के दौरान यहां की भाषा, संस्कृति को बहुत करीब से देखने का अवसर मिला है।
15 फिल्मों में गांधीजी बने हैं सुरेन्द्र राजन
सुरेंद्र राजन चित्रकार, मूर्तिकार, फोटोग्राफर, साहित्यकार, एक्टर के साथ साथ यायावरी जीवन जीने के लिए जाने जाते हैं। सादा जीवन उच्च विचार रखने वाले सुरेंद्र राजन ने ना तो कभी शादी की और ना ही अपना कोई घर बनवाया। फिल्मों से जो कुछ भी मिला वह घूमने फिरने और गरीबों को दान में दे दिया। इन्होंने करीब 15 फिल्मों में महात्मा गांधी का रोल निभाया है। लीजेंड ऑफ भगतसिंह में महात्मा गांधी का दमदार रोल निभाया है।
सुरेंद्र राजन ने मुन्नाभाई एमबीबीएस, सुभाष चंद्र बोसरू द फॉरगॉटेन हीरो, फंस गए रे ओबामा, पहेली, मर्डर 2, बच्चन पांडे, वीर सावरकर, लीजेंड ऑफ भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बोसरू डेड/अलाइव, द लास्ट डे ऑफ राज, गुमनामी आदि फिल्मों में काम किया है।



