भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने बच्चों को दिया सफलता का मंत्र, जानिए… क्या ?

ग्राम सेतु ब्यूरो.
संकल्प फाउंडेशन हनुमानगढ़ की ओर से युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए नशे के विरुद्ध किए जा रहे कार्यक्रमों के तहत रतनदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘नशा को न, जीवन को हां’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक थे। अध्यक्षता संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश दाधीच ने की। प्रतियोगिता प्रभारी रामनिवास मांडण ने बताया कि प्रथम स्थान अर्शदीप कौर, द्वितीय स्थान पर सृष्टि सोमरा व गीतांजली तृतीय स्थान पर तनवीर कौर व प्रियंका रही जिनका आज कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है।
मुख्य अतिथि देवेंद्र पारीक ने विद्यार्थियों को सफलता का मंत्र दिया। उन्होंने नशे से दूर रहने, सकारात्मक सोच के साथ जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के संबंध में बताया तथा सामाजिक बुराइयों से दूर रहते हुए जीवन में कामयाबी के पथ पर चलने के बारे में बताया। उन्होंने कहाकि इसी से वे सफलता हासिल कर सकते हैं।
अध्यक्ष दिनेश दाधीच ने हनुमानगढ़ जिले में बढ़ रहे नशे के दुष्परिणामों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी तथा नशे से दूर रहकर घर परिवार के संस्कारों के बारे में बताते हुए कहा कि सभी बच्चों को जीवन अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए।
महासचिव विजय सिंह चौहान ने बताया कि सभी स्कूलों में नशे के विरुद्ध युवाओं को जागरूक करने हेतु प्रतियोगिता करवाई जा रही है। प्रत्येक स्कूल से तीन विद्यार्थी चुनकर जिला स्तर पर प्रतियोगिता करवाई जाएगी। संकल्प फाउंडेशन का उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जाए।
व्यवस्थापक जितेंद्र चायल ने आए हुए अतिथियों का सम्मान कर सभी विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेने और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के व्यवस्थापक जितेन्द्र चायल, निदेशक ओमप्रकाश चायल, अति. निदेशक गुरुसरन चायल, प्रधानाचार्य प्रेमपाल शर्मा, भावना चायल, सुलोचना बिश्नोई, पूनम बदरा व अमित आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *