कॉलेज स्टूडेंट्स बोलीं-हनुमानगढ़ में टॉफी-चॉकलेट की तरह बिक रहा नशा

ग्राम सेतु डॉट कॉम.
गांव गुरुसर स्थित टाइम्स कॉलेज के स्टूडेंट्स नागरिक सुरक्षा मंच के नशा विरोधी अभियान को समर्थन देने टाउन स्थित भारत माता चौक पहुंचे। टाइम्स एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन सागर लढ़ा ने कहाकि यह क्षेत्र की गंभीर समस्या है। इस पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व आम आदमी को मिलकर संघर्ष करने की जरूरत है। नशा अभिशाप बन चुका है। इसे जड़ से खत्म करने की जरूरत है। उन्होंने नागरिक सुरक्षा मंच के अभियान का समर्थन किया और कहाकि गहलोत सरकार ने जिला मुख्यालय पर राजकीय नशा मुक्ति केंद्र खोलने का एलान किया था, भजनलाल सरकार को इस आशय का निर्णय लेना चाहिए। क्योंकि आम परिवार के लोग नशा छुड़ाने के लिए प्राइवेट नशा मुक्ति केंद्र की फीस चुकाने में सक्षम नहीं हैं।
नागरिक सुरक्षा मंच के सचिव आशीष गौतम के मुताबिक, जिस तरह धीरे-धीरे जन समर्थन हासिल हो रहा है, इससे लगता है आने वाले समय में कुछ बेहतर होगा।

कॉलेज की छात्रा कीर्ति ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले में नशा, टॉफी चाकलेट की तरह दुकानों पर मिल रहा है, हजारों लोग इससे सीधा प्रभावित है, सैकड़ों लोग मर चुके है फिर भी हम जागने को तैयार नहीं। आज एक आशीष गौतम खड़ा हुआ है, अगर हम साथ नही आए तो ये भी निराश हो जाएंगे, आप सभी से अपील करती हूं आगे आइए और अपने लिए इस लड़ाई को लड़िए। मंच के कार्यकर्ता कपिल कालरा ने बताया कि नशे के आदि लोग सिरिंज को यहां वहां फेंक देते है जिससे हेपेटाइटिस और एड्स जैसे गंभीर रोग भी हो सकते हैं। नशा चौतरफ़ा मार कर रहा है तो हमे भी जरूरत है एक सांझी लड़ाई लड़ने की। इस मौके पर महाविद्यालय की शीतल टक्कर, ललिता शर्मा, कुसुम अंगी, लालचंद कसवां, पंकज अग्रवाल, हंसराज सिंह, गगन कुमार ,चिंटू कुमार, हेम सिंह, कुमारी सुमन, साक्षी, अल्का, मंजू, पूनम, पूजा, नीरज, अंश, रामरतन इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *