विधायक गणेशराज ने किया शौचालयों का लोकार्पण, जानिए…. क्या बोले ?

ग्राम सेतु ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जंक्शन में वार्ड नम्बर 3, खुंजा स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में छात्र व छात्रा के लिए बनाए गए दो आधुनिक शौचालयों का लोकार्पण विधायक गणेशराज बंसल, नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष व पार्षद तरूण विजय, पार्षद मोहनलाल बड़सीवाल, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज बड़सीवाल, पार्षद प्रतिनिधि सागर गुर्जर, गौतम स्वामी, सीबीओ सीमा भल्ला, प्रिंसीपल रानी गर्ग आदि ने संयुक्त रूप से किया। वार्डवासियों ने अतिथियों का माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। विधायक गणेशराज बसंल ने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने के लिए राजकीय शिक्षा तंत्र को सुदृढ़ कर रही है, जिसके चलते स्थानीय नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां भी शिक्षा तंत्र की नींव को मजबूत करने का काम कर रहे है, जो सराहनीय है।
सभापति सुमित रणवां ने कहा कि पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल ने विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए शौचालयों की समस्या बताई थी, जिसका तुरन्त टेण्डर लगाकर तीव्र गति से आधुनिक शौचालयों का निर्माण करवाया गया है, उन्होने भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष व पार्षद तरूण विजय ने कहा कि विधायक गणेशराज बंसल के नेतृत्व में जिस तरह से शहर में विकास करवाये जा रहे थे, उसी की तर्ज पर सभापति सुमित रणवां ने शहर में विकास को और अधिक गति दी है। विधायक गणेशराज बंसल व सभापति सुमित रणवां जैसा नेतृत्व हनुमानगढ़ शहर को मिला है, यह हनुमानगढ़ का सौभाग्य है, जो आधीरात में भी आमजन की समस्या के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है।
पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल ने विद्यालय के विकास के लिए व विद्यार्थियों को सुख सुविधा मुहैया करवाने के लिए विद्यालय में दो कमरे के निर्माण की मांग की, जिसे विधायक गणेशराज बंसल ने नगरपरिषद सुमित रणवां को विद्यालय में दो कमरे देने के निर्देश दिये। प्रिसंीपल रानी गर्ग ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर देवीलाल वर्मा, रामनिवास किरोड़ीवाल, बलदेव सिंह रामगढिया, गणपत राम, गुरजंट सिंह, द्वारकाराम घोड़ेला, जुगल किशोर ढाका, गुरदीप सिंह चावला, करतार सिंह, रामकुमार सेतिया, रामकुमार जाट, राजेन्द्र बड़सीवाल, चम्पालाल लखेसर, डॉ. अशोक कुमार, बलदेव शर्मा, विकास धुडिया, प्रकाश पेन्टर, रामलाल वर्मा, आमीन खान, केसराराम, पूर्णराम मेघवाल, अर्जुनराम यादव, कृष्णराम नायक, हरेन्द्र प्रेमी, तेजा सिंह, आमीन खान, कृष्ण देवर्थ, नितिन अग्रवाल, सोनू सेतिया, रामचन्द्र मीणा, बलदेव सिंह, साहिल कुमार, ठेकेदार दीपक सैनी, गुरदीप सिंह रामगढिया सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे। मंच का संचालन यासीन खान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *