कोलकाता रेप-मर्डर मामले से क्षुब्ध नोहर के सदीक ने उठाया अनूठा कदम, जानिए…., सोशल मीडिया पर क्यों वायरल रही इनकी पहल ?

मुकेश पारीक. ग्राम सेतु ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे में एक शख्स की घर-घर चर्चा हो रही है। जो भी उन्हें देखता है, उनकी सोच को दाद देने से नहीं रहता। दरअसल, वे शख्स हैं मोहम्मद सदीक। नोहर के वार्ड 18 के रहने वाले हैं। टाइल मिस्त्री का काम करते हैं। कोलकाता में एक रेजीडेंट डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना से इस कदर आहत हुए कि समाज को आईना दिखाने निकल पड़े। सदीक खां जोईया बाइक के पीछे अपने बेटे को बिठाकर आगे बढ़ते हैं। बेटे के हाथ में एक तख्ती है जिसमें बेटियों की हिफाजत को लेकर समाज के नाम संदेश है। उसमें लिखा है, ‘हर घर में एक बेटी होनी चाहिए ताकि लोग दूसरों की बेटी को छेड़ने से पहले अपनी बेटी देखे।’
सदीक के बेटे मोहम्मद तोफिक की उम्र महज 12 साल है। वह अपने पिता की इस मुहिम का हिस्सा बन चुका है। बाप-बेटे बाइक पर घूम घूमकर बेटियों की सुरक्षा का सन्देश दे रहे है। सदीक ‘ग्राम सेतु डॉट कॉम’ से कहते हैं, ‘बेटा-बेटी समान है। बेटियों को भी बिना भय के जीने का अधिकार है। आए दिन बेटियों की अस्मत से खेलने की खबरें आती हैं, जिसे मन व्यथित होता है। कोलकाता मेें हुए घटना ने हम सबको तोड़कर रख दिया। बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार को भी विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि कोलकाता जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।’
सदीक अपने बेटे के साथ घूम-घूमकर यह संदेश दे रहे हैं। उनकी यह अनुकरणीय पहल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर पिता-पुत्र की इस जोड़ी को सलाम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *