ग्राम सेतु ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिले की नोहर पंचायत समिति में साधारण सभा की बैठक के दौरान बाहर किए गए नोहर थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने अपना पक्ष रखा है। धर्मपाल सिंह ने वेब चैनल ‘पब्लिक पिलर’ के साथ बातचीत में प्रधान सोहन ढिल पर नाजायज तरीके से काम करवाने का दबाव डालने का भी आरोप लगाया है। बकौल सीआई धर्मपाल सिंह, ‘पंचायत समिति की बैठक में मुझे भी बुलाया गया था। दो प्रकरणों पर चर्चा हो रही थी। दोनों में नियमानुसार कार्रवाई हो रही है। जब मैं अपनी बात रख रहा था तो प्रधान सोहन ढिल ने नाराज होकर मेरी तरफ देखकर कहाकि ये पुलिस वाले ऐसे काम नहीं करते हैं। इनके जूते मारने पड़ेंगे तभी ये काम करेंगे। इस बात पर मैंने आपत्ति जताई और कहाकि यह आम जन सभा है। आप यहां जनप्रतिनिधियों के सामने पुलिस को जूते मारने की बात नहीं कर सकते। आप प्रधान के पद पर हैं, आपको शोभा नहीं देता है। फिर उन्होंने मुझे मीटिंग से बाहर जाने को कहा और मैं बाहर आ गया।’ सीआई ने कहाकि जिस बैठक में पुलिस के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी हो, ऐसी बैठक का बहिष्कार करता हूं।