ग्राम पंचायतों व पंचायत समिति को साफ सुथरा रखें, क्यों बोले मंत्री दिलावर ?

image description

ग्राम सेतु डॉट कॉम.
शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने 29 अगस्त को पाली जिला परिषद सभागार में शिक्षा व पंचायती राज विभाग की योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में बैठक ली। बैठक में शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से आह्वान किया कि कार्यालयों में पॉलीथिन का उपयोग न करें और ग्राम पंचायतें, पंचायत समिति साफ सुथरी होना सुनिश्चत करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि प्रदेश दो साल में स्वच्छता में देश में नंबर वन बनें। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसके लिए हम सभी मिलकर प्रयास करें कि हमारा प्रदेश साफ सुथरा हो। उन्होंने कहा कि गंदगी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बैठक में उन्होंने पंचायती राज विभाग के विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों के प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान की प्रगति की जिला, ब्लॉकवार, विभागवार प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने मातृ वन में किये गए पौधारोपण का प्रजेंटेशन देखा और इसे सराहा। साथ ही उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन में साफकृ सफाई, गांव के पानी की निकासी, कचरा संग्रहण, इसके पृथकीकरण और निस्तारण की प्रगति की भी समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता का पैसा स्वच्छता मिशन में ही लगना चाहिए। साथ ही उन्होंने वाटरशेड एम जे एस ए 2,0 कार्यों, स्वामित्व योजना, विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु आवास विहीन व्यक्तियों का सर्वे कर भूखंड व पट्टा आवंटन के बारे में आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर तैयारी करने के लिये कहा जिसमे भविष्य में उसे पट्टा दिया जा सके। इसके साथ ही मनरेगा कार्य, अंबेडकर भवन, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, पंचायती राज विभाग में विभिन्न स्वीकृत कार्य व प्रगतिरत कार्यों की स्थिति, एमपी एमएलए मद की जानकारी ली। इसके साथ ही शिक्षा विभाग, प्रधानमंत्री आवास, श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना आदि की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर पाली सांसद पी.पी. चौधरी, जिला प्रमुख रश्मि सिंह ने भी आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में जिला कलक्टर एल.एन. मंत्री ने जिले की विभिन्न योजनाओं, कार्यों के प्रगति की जानकारी दी। जिला परिषद के सीईओ नन्दकिशोर राजौरा ने विभाग की योजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *