ग्राम सेतु ब्यूरो.
राजस्थान मैथिल ब्राह्मण परिषद की ओर से बीकानेर के विधायक जेठानंद व्यास का हनुमानगढ़ में अभिनंदन किया गया। मैथिल ब्राह्मण परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट देवकीनंदन के नेतृत्व में मनोज शर्मा, मुरारीलाल शर्मा, अमित मिश्रा व संतोष झा आदि ने विधायक जेठानंद व्यास को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस मौके पर पूर्व उप सभापति कालूराम शर्मा आदि मौजूद थे। अध्यक्ष देवकीनंदन ने विधायक जेठानंद व्यास को हनुमानगढ़ में प्रवास कर रहे मैथिल ब्राह्मणों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहाकि वे यहां पर वर्षों से प्रवास कर रहे हैं और मैथिल संस्कृति को साकार कर रहे हैं। विधायक ने हर्ष प्रकट करते हुए मिथिला दर्शन को अद्वितीय बताते हुए कहाकि वैदिक संस्कृति में मिथिला का अपना महत्व है। मिथिला की पावन धरती ने महान विभूतियों को जन्म दिया है। मिथिलांचल के प्रवासी राजस्थान के विभिन्न शहरों में अपनी विद्वता का परिचय दे रहे हैं, इनमें बीकानेर भी शामिल है। उन्होंने मैथिल ब्राहमणों का आभार जताया।