ग्राम सेतु ब्यूरो.
हनुमानगढ़ स्थित रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन में राज पैथ लैब की ओर से निःशुल्क रक्त जांच शिविर लगाया गया। प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित ने बताया कि शिविर का आयोजन राजेश अरोड़ा के नेतृत्व में किया गया। प्रभारी राजेश अरोड़ा ने बताया कि इस शिविर हेतु हरीश नागपाल, दिनेश कुमार तथा अंकित अरोड़ा को नियुक्त कर एक मेडिकल टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ, वाहन चालक व परिचालक तथा सहायक कर्मियों का मेडिकल चेकअप किया गया। इस शिविर में ब्लड-शुगर, लिपिड प्रोफाइल, ब्लड-प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल आदि का चेकअप किया गया। शिविर प्रभारी ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर अपना मेडिकल चेकअप कराते रहना चाहिए, जिससे गंभीर बीमारियों के साथ-साथ सामान्य बीमारियों के बारे में भी सचेत रहा जा सके। महाविद्यालय निदेशक करणवीर चौधरी तथा प्राचार्य डॉ. संतोष राज पुरोहित द्वारा मेडिकल टीम को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।