ग्राम सेतु ब्यूरो.
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (उच्च शिक्षा) के तत्वावधान हनुमानगढ़ की स्थानीय इकाई रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन की ओर से गुरु वंदन कार्यक्रम हुआ। मुख्य वक्ता शिक्षाविद सुनीता यादव थीं और अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित ने की। सुनीता यादव ने कहा कि जीवन में गुरु का स्थान सर्वाेपरि है। बिना गुरु के ना तो कोई शिक्षा अर्जित की जा सकती है और ना ही किसी कौशल को सीखा जा सकता है। गुरु का कार्य केवल विद्यार्थी को पढ़ाना ही नहीं है बल्कि इसके साथ-साथ विद्यार्थी में नैतिक, सामाजिक, आध्यात्मिक, शारीरिक विकास करना भी है। दूसरे शब्दों में, वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गुरु का कार्य विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास करना है।
प्राचार्य डॉ. राजपुरोहित ने अपने वक्तव्य द्वारा भावी पीढ़ी को नशा मुक्त रहने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने कॅरियर निर्माण में परिस्थितियों का रोना छोड़कर चुनौतियों का सामना करें। प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित व उप-प्राचार्य अनिल शर्मा ने स्मृति चिह्न देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया तथा आभार व्यक्त किया।