ग्राम सेतु डॉट कॉम.
संगरिया के सामाजिक कार्यकर्ता पारस मिढ़ा ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत का अभिनंदन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में आ रही समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि ऐसी विधवा महिला जिसका मायका अन्य राज्य में हैं, डिजिटल जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण परेशानी होती है जिससे महिला मुखिया की जाति की बाध्यता को हटाया जाए तथा जिस बच्ची के विवाह के लिए अनुदान हेतु आवेदन किया है उसी बच्ची के जाति प्रमाण पत्र को मान्य किया जाए। जिससे आमजन को इस योजना लाभ मिल सके मंत्री साहब ने आश्वासन दिया कि अवश्य कार्यवाही कर प्रक्रिया सुलभ की जाएगी। पारस मिढ़ा ने बताया कि मंत्री ने समस्या की गंभीरता को समझा और उसे दूर करने का भरोसा दिलाया।