एसकेडी में प्रोफेशनल क्रिकेट लीग का समापन, किस विभाग को मिला खिताब और आयोजन पर क्या बोले तरुण विजय ?

ग्राम सेतु खेल डेस्क.
तनाव को कम करने व नशे के खिलाफ माहौल विकसित करने के उद्देश्य से एसकेडी यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रोफेशनल क्रिकेट लीग कप 2024 का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता वाणिज्यिक कर विभाग, सिटी सेंटर मार्केट और एसकेडी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में हुई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, विशिष्ट अतिथि जीएसटी विभाग के उपायुक्त सुमित शेखावत, एसकेडी विश्वविद्यालय के चेयरमैन दिनेश जुनेजा, संस्थापक बाबूलाल जुनेजा, पूर्व आईजी डॉ. गिरीश चावला, गजेन्द्र दाधीच, ओम सोनी व अरविन्द सोनी थे।
आयोजन समिति सदस्य रवि दाधीच ने बताया कि प्रतियोगिता की थीम ‘नशे को छोड़ो, खेलों से नाता जोड़ो’ समाज में सकारात्मक बदलाव का संदेश देती है। कुल छह राजकीय विभागों की टीमों ने इस लीग में भाग लिया। इसमें इनकम टैक्स, मंत्रालयिक कर्मचारी, पुलिस प्रशासन, जीएसटी विभाग, बैंक और बिजली बोर्ड की टीमें शामिल थीं। लीग में खेले गए रोमांचक मुकाबलों के बाद फाइनल में मिनिस्ट्रियल इलेवन और जीएसटी विभाग की टीमों ने प्रवेश किया। फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मिनिस्ट्रियल इलेवन ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि जीएसटी विभाग उपविजेता रहा।
समापन समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया।

अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। विजेता टीम को ₹11,000 नकद और ट्रॉफी जबकि उपविजेता टीम को ₹5,100 नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया। यू क्लीन की ओर से हर मैच के मैन ऑफ द मैच को ₹500 की नकद राशि दी गई। व्यक्तिगत श्रेणियों में बेस्ट बॉलर का पुरस्कार जीएसटी टीम के रवि दाधीच को और बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार जीएसटी टीम के अंकुश बिश्नोई को प्रदान किया गया। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी शानदार प्रदर्शन के लिए रवि दाधीच और विजय नेहरा को संयुक्त रूप से दिया गया।


मुख्य अतिथि तरुण विजय ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल खेलों को बढ़ावा देती हैं बल्कि समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता लाने में भी सहायक होती हैं। उन्होंने कहा, “नशे के बढ़ते प्रचलन को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मानस अभियान को इस प्रतियोगिता ने एक सकारात्मक सहयोग दिया है। राजकीय कर्मचारियों द्वारा इस उद्देश्य को लेकर किया गया प्रयास सराहनीय है।”
विशिष्ट अतिथि सुमित शेखावत ने भी प्रतियोगिता की सराहना करते हुए इसे समाज सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन और टीम भावना को प्रोत्साहित करते हैं, जो नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखने में सहायक होते हैं।
इस प्रतियोगिता ने न केवल युवाओं को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया बल्कि राजकीय कर्मचारियों के कार्य तनाव को भी कम किया। नशे को छोड़ो, खेलों से नाता जोड़ो का संदेश हर दिल तक पहुंचाने का प्रयास सफल रहा। इस आयोजन ने यह साबित किया कि खेल समाज को नशे और अन्य बुराइयों से मुक्त कराने में एक सशक्त माध्यम हो सकते हैं।
प्रोफेशनल क्रिकेट लीग कप 2024 का यह आयोजन खेलों के माध्यम से समाज सुधार के प्रयासों की मिसाल बनकर उभरा। इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती हैं बल्कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण की नींव भी रखती हैं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों, खिलाड़ियों और दर्शकों ने एकजुट होकर अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में जीएसटी सहायक आयुक्त रवि दाधीच, सीसीएम से ओम सोनी, एसकेडी से दिनेश जुनेजा ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *