



ग्राम सेतु ब्यूरो.
Gogameri Mela राजकीय आत्मनिर्भर मंदिर श्री गोगाजी गोगामेड़ी मेला वर्ष 2025 का 7 सितंबर को भाद्रपद पूर्णिमा पर औपचारिक समापन हुआ। भादरा विधायक संजीव बेनीवाल, नोहर एडीएम संजू पारिक, नोहर एसडीएम राहुल श्रीवास्तव व भादरा एसडीएम कल्पित श्योराण, मंदिर के महंत रूपनाथ, प्रशासक गोगामेड़ी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

इस वर्ष मेले में पंजाब में आई बाढ़ के कारण दूसरे पखवाड़े में श्रद्धालुओं की संख्या कुछ घटी, फिर भी लगभग 20 लाख श्रद्धालु गोगामेड़ी पहुंचकर श्री गोगाजी के दर्शन किए। आय के मामले में इस बार रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। दानपात्रों व रसीदों से पिछले वर्ष 2,12,55,520 रुपए की आय हुई थी, जबकि इस बार यह बढ़कर 3,09,50,596 रुपए (7 सितम्बर तक की गणना अनुसार) हो गई है। अभी 20 से 25 लाख रुपए की राशि की गणना शेष है। अस्थाई भूखंडों एवं अन्य स्रोतों से हुई आय को मिलाकर अब तक कुल आय 8.87 करोड़ रुपए दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष के 7.71 करोड़ रुपए से कहीं अधिक है।

जिला प्रशासन और देवस्थान विभाग ने इस बार यात्रियों की सुविधा के लिए कई नवाचार किए, जिनका व्यापक असर दिखाई दिया। मंदिर परिसर में लगभग 850 फीट स्थायी स्टील बेरिकेटिंग बनाई गई, जिससे श्रद्धालुओं को धूप व बारिश से राहत मिली और चौन स्नैचिंग व पर्स चोरी की घटनाओं पर भी रोक लगी। समाधि के दर्शन के लिए 3 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गईं। श्रद्धालुओं के ठहरने हेतु प्रतिदिन 3000 यात्रियों की क्षमता वाले जर्मन हैगरयुक्त रैन बसेरे तैयार किए गए, जिनमें 48 शौचालय व 48 स्नानघर भी बनाए गए।

देवस्थान सहायक आयुक्त ओमप्रकाश के मुताबिक, रैन बसेरों में विश्व मानव रूहानी केंद्र की ओर से निःशुल्क चिकित्सालय संचालित किया गया, जिसमें लगभग 20 हजार मरीजों का इलाज किया गया और दवाइयां भी वितरित की गईं। उल्लेखनीय है कि मेले में एक भी गंभीर चिकित्सकीय हादसा दर्ज नहीं हुआ। रैन बसेरों के सामने श्रद्धालुओं के लिए भंडारों की भी व्यवस्था की गई।

जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की पहल पर श्री गोगाजी मंदिर के लिए एक अधिकृत वेबसाइट विकसित की गई, जिसके माध्यम से श्रद्धालुओं को मेले से जुड़ी जानकारी व लाइव दर्शन उपलब्ध हुए। श्रद्धालुओं के लिए मेला परिचय पुस्तिका छपवाकर वितरित की गई और हेल्पलाइन भी जारी की गई। इस बार मेले में प्रतिदिन लेजर एंड साउंड शो का आयोजन कर श्रद्धालुओं को आकर्षित किया गया।




