हनुमानगढ़ में रिंग रोड और नौ स्कूलों के लिए सरकार ने दी सौगात, ये बोले भाजपा नेता अमित चौधरी

ग्राम सेतु ब्यूरो.
हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 सरकारी स्कूलों की मरम्मत और जीर्णाेद्धार के लिए राज्य सरकार ने 1 करोड़ 3 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। वहीं हनुमानगढ़ शहर में रिंग रोड़ प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए राज्य सरकार ने 1.50 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। यह जानकारी भाजपा नेता अमित चौधरी ने दी। भाजपा नेता के मुताबिक, इस स्वीकृति के तहत हनुमानगढ़ टाऊन के राजकीय उमा विधालय के लिए 8 लाख रूपये, राजकीय कन्या उमावि के लिए 13 लाख रूपये, राजकीय उप्रावि नं. 2 के लिए 10 लाख रूपये, हनुमानगढ़ जंक्शन के राजकीय कन्या उमावि के लिए 13 लाख रूपये व राजकीय कन्या उप्रावि के लिए 8 लाख रूपये भवन मरम्मत के लिए स्वीकृत किये गये है।
अमित चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव रामसरा नारायण के राजकीय उमावि के लिए 12.50 लाख रूपये, 7-8 डीएलपी के राजकीय उप्रावि के लिए 12.50 लाख रूपये, चौहिलांवाली के राजकीय कन्या उमावि के लिए 8 लाख रूपये, पक्कासहारणा के राजकीय कन्या उमावि के लिए 18 लाख रूपये भवन मरम्मत कार्य के लिए स्वीकृत किये गये है।
भाजपा नेता अमित चौधरी ने बताया कि हाल ही में झालावाड़ जिले में एक स्कूल भवन दुर्घटना के बाद उन्होंने जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत के प्रस्ताव शिक्षामंत्री को भेजे थे, जिन पर यह मंजूरी प्राप्त हुई। भाजपा नेता अमित चौधरी ने इस वित्तीय स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और शिक्षामंत्री मदन दिलावर का आभार व्यक्त किया है। चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के अन्य राजकीय विधालयों में भी जर्जर भवनों के लिए शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजे गये है जिनकी शीघ्र ही स्वीकृति जारी हो जाएगी।
वहीं अमित चौधरी ने बताया कि उनकी महत्वकांक्षी योजना हनुमानगढ़ शहर में रिंग रोड़ प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार ने डीपीआर तैयार करने हेतु 1.50 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। वे काफी समय से इस प्रोजेक्ट के लिए प्रयास कर रहे थे। चौधरी ने कहा कि शहर को भारी वाहनों के दबाव से निजात दिलाने और विकास के लिए रिंग रोड़ की जरूरत है। उन्होंने डीपीआर की वित्तीय स्वीकृति जारी करने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *