ग्राम सेतु डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित अनाज मंडी में 11 अप्रैल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हुई। फर्म हंसराज-अमृतलाल पर विधायक गणेशराज बंसल, सभापति सुमित रणवां, कृषि उपज मण्डी समिति सचिव सीएल वर्मा, एफसीआई से क्वालिटी इंस्पेक्टर संजीव फोगाट, परमेश्वर सिंह, व्यापारी अशोक बलाडिया, देवेन्द्र बंसल डिम्पल, ईश्वर तायल, पंकज गर्ग, करण जिन्दल, सत्यविजय, टेकचंद गोयल, अमृतलाल गोयल, मनमोहन गर्ग, मदनलाल गोयल, सुरेन्द्र बंसल, कानचंद, अनुराग बंसल, विकास मित्तल, धर्मपाल जिन्दल, तरसेमलाल गर्ग चुस्की, मनोज जिन्दल सहित समस्त व्यापारियों द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की गई। इस दौरान किसानों से 2400 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं की खरीद की गई। एमएसपी पर खरीद शुरू होने से किसानों को राहत मिली है।
विधायक गणेशराज बंसल ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से किसानों को सहुलियत देते हुए किसानों को हाथों-हाथ घोषित समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल व अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा राजस्थान कृषक समर्थन योजना के तहत 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस के साथ किसानों के खाते में दिये जा रहे है। इससे किसानों को बड़ी राहत मिली है।
सबसे पहले रोड़ावली के किसान गुरजीत सिंह की फसल खरीदी गई। कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव सीएल वर्मा के अनुसार जिले में एफसीआई के 16 केंद्र बनाए हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सहित राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर रबी विपणन सीजन 2024-25 में 20 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद करने का लक्ष्य तय किया गया है। इस बार रबी सीजन में राज्य में 28 लाख 51 हजार 480 हैक्टेयर और श्रीगंगानगर खंड में 4 लाख 39 हजार 10 हैक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की फसल की बिजाई की गई है। अकेले श्रीगंगानगर मंडल में बारह लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद की जाएगी।