चावला नर्सिंग होम में अब शुरू हुआ बच्चों का उपचार, क्या बोले एसपी विकास सांगवान ?

ग्राम सेतु ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित चावला नर्सिंग होम ने 35 वें स्थापना दिवस पर क्षेत्रवासियों को शिशु केसर सेंटर की सौगात दी है। जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, एएसपी नीलम चौधरी व वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. पारस जैन ने चावला नर्सिंग होम स्थित शिशु केयर सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर वरिष्ठ सर्जन डॉ. बीके चावला, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सुमन चावला, सर्जन डॉ. आदित्य चावला, शिशु एवं बाल रोग के सुपर स्पेशलिस्ट डॉ. मुदिता चावला, भरत चावला सहित शहर के अधिकांश ख्यातप्राप्त डॉक्टर्स व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


एसपी विकास सांगवान ने शिशु केयर सेंटर को जिले के लोगों के लिए तोहफा बताया और कहाकि इससे विपरीत परिस्थितियों में भी नवजात शिशुओं को जीवनदान मिलेगा। उन्होंने मेडिकल क्षेत्र में उच्च व मानक तकनीकों के इस्तेमाल को आवश्यक बताया। एएसपी नीलम चौधरी ने कहाकि समय पर सुविधा न मिलने से नवजात को बचाना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में हनुमानगढ़ में शिशु केयर सेंटर खुलना लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. पारस जैन ने कहाकि चावला नर्सिंग होम चिकित्सा के क्षेत्र में विश्वास का प्रतीक है। अब सुविधाओं का विस्तार होने से लोगों को अधिकाधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने 35 वीं वर्षगांठ पर चावला परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दीं। सर्जन डॉ. आदित्य चावला ने बताया कि डॉ. मुदिता चावला ने दिल्ली के विख्यात सर गंगाराम हॉस्पीटल के बाद हनुमानगढ़ को कर्मभूमि मानने का फैसला किया और यहीं पर बच्चों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने का मन बनाया और आज वह घड़ी आ गई।


छोटे बच्चों को राहत पहुंचाना ही प्राथमिकता: डॉ. मुदिता
चावला नर्सिंग होम में अब शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. मुदिता चावला नियमित सेवाएं देंगी। हॉस्पीटल अवधि में रोजाना ओपीडी की सुविधा उपलब्ध रहेगी।खास बात है कि डॉ. मुदिता चावला हनुमानगढ़ जिले की एकमात्र नियोनेटोलॉजिस्ट और छोटे बच्चों की सुपर स्पेशलिस्ट हैं। डॉ. मुदिता ने एमडी और डीएनबी केईएम मुंबई से की है और सर गंगाराम हॉस्पीटल दिल्ली से सुपर स्पेशलाइजेशन डीएनबी की है। शिशु केयर सेंटर की एचओडी डॉ. मुदिता चावला ने बताया कि चावला नर्सिंग होम में संचालित शिशु केयर सेंटर में नवजात बच्चों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसमें न्यू बोर्न केयर, प्रीमेच्योर केयर, वेंटिलेशन व सीपीएपी सर्विसेज, फोटोथैरेपी, वैक्सिनेशन, ग्रोथ एंड डवलपमेंट मॉनिटरिंग आदि की व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। डॉ. मुदिता चावला ने बताया कि नवजात को राहत पहुंचाना उनकी अच्छी देखभाल करना उनकी प्राथमिकता है। शिशु केयर सेंटर वेंटिलेटर सहित महंगे उपकरणों से लैस है। अब यहां के अभिभावकों को विपरीत समय में बच्चों को लेकर दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उच्च स्तर की सुविधाएं चावला नर्सिंग होम के शिशु केयर सेंटर में उपलब्ध रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *