ग्राम सेतु पॉलिटिकल डेस्क.
हनुमानगढ़ निर्दलीय विधायक गणेशराज बंसल ने गुरुवार को विधानसभा में बजट पर बहस में भाग लेते हुए राजस्थान सरकार के बजट का समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने सत्तापक्ष और विपक्ष को जनता के हितों को ध्यान मे ंरखते हुए बेवजह आरोप-प्रत्यारोप करने की जगह स्वस्थ चर्चा करने की नसीहत दी। उन्होंने कहाकि कांग्रेस सदस्यों को चाहिए कि वे इस बात का मनन करें कि अगर उनकी सरकार बेहतर काम करती तो आज उन्हें विपक्ष दीर्घा में बैठने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता वहीं सत्तापक्ष को ध्यान में रखना होगा कि अगर उन्होंने जनता के हितों के विरुद्ध फैसले किए तो आने वाले चुनाव में उन्हें सत्ता से बेदखल होना पड़ सकता है। इसलिए सबको आम जनता के हितों पर फोकस करने की जरूरत है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सराहना की और कहाकि वित्त मंत्री ने जो बजट पेश किया, अच्छा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के हितों पर ध्यान देने की जरूरत बताई।
विधायक गणेशराज बंसल ने बजट का समर्थन करते हुए कहाकि इसमें सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर ध्यान नहीं दिया गया है। गांवों में बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं है। गांवों में सिर्फ छह घंटे बिजली मिल रही है। ऐसे में उन पर ध्यान देने की जरूरत है। डिस्कॉम के पास आज बिजली की टांसफॉर्मर व अन्य उपकरण का अभाव है। ग्रामीण क्षेत्र में परिवहन के साधन भी कम है। समय पर साधन नहीं मिलने से ग्रामीण बच्चों को समय पर स्कूल-कॉलेज जाने में कठिनाइयां हो रही है। सरकार को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति सुधारने की भी मांग की।
जलदाय विभाग की बदहाली का जिक्र
विधायक ने जलदाय विभाग में स्टाफ की कमी का जिक्र करते हुए कहाकि कर्मचारियों की कमी के कारण जलापूर्ति प्रभावित हो रही है। एनजीओ के माध्यम से काम करवाए जा रहे जो नाकाफी है। विधायक ने स्टाफ मुहैया करवाने का आग्रह किया। डिग्गियों की हालत दयनीय है। उसमें कुत्ते नहाते देखे जा सकते हैं और वही पानी लोगों के घरों तक पीने के लिए पहुंचता है। जबकि आम आदमी को साफ पानी पीने का हक है। इस तरफ सरकार को ध्यान देना चाहिए।