ग्राम सेतु डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ के जाने-माने सर्जन डॉ. निशांत बतरा को विश्व हिंदू परिषद का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस पर सनातन धर्मावलंबियों ने खुशी जताई है। नई जिम्मेदारी मिलने पर ‘ग्राम सेतु’ से बात करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. निशांत बतरा ने कहा-‘इलाके में धर्मांतरण बड़ी समस्या है। इसके कारण और निवारण पर काम करना मेरी प्राथमिकता होगी। कोई भी व्यक्ति अपना धर्म आसानी से नहीं छोड़ता होगा। हम कारणों का पता करेंगे और उसका निवारण करेंगे ताकि कोई दूसरे धर्म का व्यक्ति उन्हें प्रलोभन देकर अपनी तरफ आकर्षित करने का प्रयास न करे।’
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. निशांत बतरा ने कहाकि लोगों के दिलों में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को पहुंचाने का भी उनका प्रयास रहेगा ताकि लोग धर्मांध बनने के बजाय सच्चा सनातनी बन सकें। इसके लिए परिषद की ओर से कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने अपने मनोनयन के लिए प्रांतीय नेतृत्व का आभार जताया।