ग्राम सेतु फैमिली डेस्क.
हनुमानगढ़ के प्रतिष्ठित व्यवसायी और भाजपा नेता देवेंद्र अग्रवाल शादी की सिल्वर जुबली मना रहे हैं। आज ही के दिन यानी 18 जनवरी को साल 1999 में योजना अग्रवाल के साथ देवेंद्र अग्रवाल वैवाहिक बंधन में बंधे थे। देवेंद्र और योजना की दो संतान हैं। बिटिया जेसिका अग्रवाल और बेटा गर्वित अग्रवाल। जेसिका नौवीं और गर्वित दूसरी जमात में पढ़ते हैं। वैवाहिक जीवन के 25 साल के अनुभवों को देवेंद्र उल्लेखनीय बताते हैं। योजना अग्रवाल का निकनेम अंजू हैं। देवेंद्र कहते हैं, ‘अंजू का जीवन में आना टर्निंग पॉइंट जैसा है। मेरी दुनिया बदल गई। सब कुछ अच्छा होने लगा। अंजू की मेरी जिंदगी में अलग-अलग भूमिकाएं हैं। एक दोस्त, एक सहयोगी, एक मार्गदर्शक और शुभचिंतक की। हर भूमिका में अव्वल हैं। मेरी खुशकिस्मती है, पत्नी के रूप में अंजू मिली। इसके लिए परमात्मा व माता-पिता सहित परिवारजनों का आभारी हूं।’
शादी क्यों जरूरी है ? इस सवाल पर देवेंद्र अग्रवाल कहते हैं, ‘व्यक्ति को अगर अपना व्यक्तित्व निखारना है, भविष्य संवारना है, जीवन को संपूूर्णता प्रदान करना है तो फिर यह विवाह के बिना संभव नहीं। सनातन धर्म में विवाह को इसलिए संस्कार बताया गया है।’
सुबह से देवेंद्र को बधाइयां मिली रही हैं। सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाएं देने वालों की होड़ है। एसकेडी यूनिवर्सिटी के संस्थापक बाबूलाल जूनेजा और देवेंद्र अग्रवाल की दोस्ती मिसाल है। लिहाजा, देवेंद्र की शादी की सिल्वर जुबली पर बाबूलाल जूनेजा ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने लिखा है, ‘आदर्श जोड़ी को दिल से कोटिश बधाई और असीम शुभकामनाएं। सदैव स्वस्थ और सुखी रहो।’