ग्राम सेतु ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नं 3 नई खुंजा के जनता क्लीनिक पर स्वाधीनता दिवस के मौके पर पार्षद प्रतिनिधि मनोज बडसीवाल ने झंडारोहन किया और तिरंगे को सलामी दी। कांग्रेस के पूर्व जिला सचिव मनोज बडसीवाल ने कहा कि आजादी की वर्षगांठ मनाने का बड़ा ही महत्व है। इस दिन हमें देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वालों को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का मौका मिलता है। आजादी को बनाए रखने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने का प्रण लेने की जरूरत है। उन्होंने कहाकि देश को अखंड रखने के लिए जाति, धर्म और क्षेत्रीयता से परे होकर एकजुटता का संकल्प लेने की जरूरत है। तभी इस दिवस की सार्थकता है। इस अवसर पर एएनएम अमृता चौधरी, बलवीर भांभू, वीरेंद्र सैनी, नितिन गर्ग, मनीष सेतिया, विकास धूड़िया, सुनील, दीपक प्रियंका गोसियां व उषा बानो आदि मौजूद थे।