12 जिलों में पेयजल संकट की आहट, जानिए… कैसे ?

image description

ग्राम सेतु ब्यूरो.
ठण्ड के महीने में जल संकट गहराने के प्रबल आसार बन रहे हैं। जी हां। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड यानी बीबीएमबी ने इस तरफ साफ इशारा कर दिया है। इसके बाद राजस्थान के करीब दर्जन भर जिलों में पानी को लेकर दिक्कत हो सकती है। दरअसल, बारिश कम होने और बर्फबारी में भी कमी आने से इस तरह के हालात बन रहे हैं। बरसात और बर्फबारी में कमी की वजह से बांध में जलस्तर लगातार गिर रहा है। पौंग और भाखड़ा बांध में जलस्तर में गिरावट होने से बीबीएमबी की चिंता बढ़ गई है।
अगर 20 नवंबर की बात करें तो भाखड़ा बांध का जलस्तर 1,633 फीट था जो पिछले साल से करीब 15 फीट कम है। वहीं पौंग बांध का जलस्तर 1,343 फीट है जो पिछले साल की तुलना 18 फीट कम माना जा रहा है। जल भंडारण नहीं हो पाने से नहरों में पानी की आपूर्ति को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान के हनुमानगढ व श्रीगंगानगर सहित 12 जिलों में इंदिरा गांधी नहर परियोजना से जलापूर्ति होती है। अगर हालात नहीं सुधरे तो सिंचाई पानी तो दूर की बात पेयजल संकट गहराने के प्रबल आसार बन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *