विपदा की घड़ी में हम साथ हैं, मक्कासर के पीड़ितों से बोला प्रशासन

ग्राम सेतु ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिले में अतिवृष्टि के कारण मक्कासर गांव में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके चलते 13 परिवारों के कुल 52 सदस्य अस्थायी रूप से विस्थापित हुए हैं। जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत भवन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय और धर्मशाला में उनके ठहरने की व्यवस्था की है।


जिला परिषद सीईओ ओपी बिश्नोई ने शेल्टर कैंपों का निरीक्षण किया और बताया कि सभी विस्थापित परिवारों के लिए भोजन और रहने की उचित व्यवस्था की गई है। साथ ही रोशनी की व्यवस्था भी की गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को सदस्यों की स्वास्थ्य जांच के लिए निर्देशित किया गया है, ताकि किसी को भी चिकित्सकीय परेशानी न हो।


सीईओ ओपी बिश्नोई के मुताबिक, प्रभावित परिवारों को महात्मा गांधी नरेगा के तहत शीघ्र रोजगार उपलब्ध कराने की अनुशंसा भी की गई है। सीईओ ने निरीक्षण के दौरान कहा कि जलभराव अथवा निचले क्षेत्रों में पानी की अधिक आवक से किसी भी व्यक्ति को कठिनाई न हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस और अलर्ट है। किसी को इस विपदा के दौरान अकेला नहीं समझना चाहिए। पूरा प्रशासन व सरकार लोगों के साथ है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएगी और प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *