नशे को लेकर क्या बोले हनुमानगढ़ के एसपी विकास सांगवान ?

ग्राम सेतु डॉट कॉम.
नवनियुक्त एसपी विकास सांगवान ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों से जिले की कानून व्यवस्था का फीडबैक लिया। किसान आंदोलन को लेकर विस्तृत जानकारी ली। एसपी विकास सांगवान ने दो टूक संदेश दिया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता है। बाद में धानका आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने एसपी विकास सांगवान का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। प्रतिनिधियों ने एसपी को जिले में बढ़ रहे नशे की वस्तुस्थिति से अवगत करवाते हुए कहा कि हनुमानगढ़ जिला पंजाब व हरियाणा से सटा हुआ होने के कारण हनुमानगढ़ जिले के युवा चिट्टे के आदि हो चके हैं। चिट्टे के कारण हनुमानगढ़ जिले का युवा चोरी, चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहा है जो कि गंभीर विषय है। जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने आश्वस्त किया कि आमजन के सहयोग से जिले में बढ़ रहे नशे पर तवरित कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर राजस्थान धानका आदिवासी समाज के प्रदेशाध्यक्ष इन्द्र कुमार निनानियां, जिलाध्यक्ष रामकिशन किराड़ जिला प्रभारी ओमप्रकाश होठला, प्रदेश सदस्य ओमप्रकाश मावर, मीडिया प्रभारी नंदकिशोर खरौड, चेतराम डाबला, कृष्ण लूगरिया उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *