कब होंगे फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन के चुनाव ?

ग्राम सेतु डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ की व्यापारिक संस्था फूडग्रेन मर्चंट एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक टाउन भटनेर पैलेस में अध्यक्ष संतराम जिन्दल की अध्यक्षता में हुई। सचिव गुरजीवन सिंह सिद्धू ने गत वर्ष का लेखा जोख सदन के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। व्यापारियों ने टाउन मण्डी में बने व्यापारिक संगठनों के तीन अलग अलग संगठनों को एकजुट करने की बात रखी। अध्यक्ष संतराम जिन्दल ने गत 2 वर्षाे से व्यापारियों द्वारा उन पर बनाए गए विश्वास के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि व्यापारियों ने जो विश्वास मुझ पर जताया था, मैने उसे पूरा करने का प्रयास किया है, और मण्डी को सुदृढ़ बनाने का भी काम किया है। मण्डी में जो जगह नीची होने के कारण बरसात का पानी एकत्रित होता था, उसका मण्डी समिति वार्ता कर सड़क का लेवल बनाकर सड़क बनाई गई है। उन्होंने विधायक गणेशराज बंसल व खाद्य व आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा का व्यापारियों की आढ़त दिलाने में किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद जताया। संस्था के आगामी वर्ष के चुनावों पर चर्चा की गई, जिस पर मण्डी के व्यापारियों ने इसी माह में शुरू होने वाले गेहू की सीजन को देखते हुए इसी कार्यकारणी को 4 माह तक और कार्य करने के लिए प्रस्ताव रखा व चुनाव सीजन खत्म होने के बाद लगभग 4 माह बाद चुनाव करवाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पास करते हुए इसी कार्यकारणी को आगामी 4 माह तक कार्य करने की सहमति दी। इस मौके पर फुडग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतराम जिन्दल, उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार, सचिव गुरजीवन सिंह सिधु, सहसचिव आशीष गोदारा, कोषाध्यक्ष दीपक सहारण, अनाज मंडी व गुड मण्डी के समस्त व्यापारी मौजूद थे। मंच का संचालन अशोक जिन्दल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *